मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। विलंब से सक्रिय मानसून के कारण जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुंगेर से नौवागढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर कीचड़ का अंबार पसर गया है। तेलिया तालाब मोड़ से रामनगर थाना के बीच शुक्रवार को लगभग सैकड़ों वाहन इस कु-व्यवस्था का शिकार दिनभर होते रहे। गौरतलब है कि, वर्तमान समय में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा फोर लेन कंस्ट्रक्शन का कार्य जानकीनगर से रामनगर थाना के बीच किया जा रहा है। इस वजह से वैकल्पिक मार्ग के सहारे वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर जारी है। हाल यह है कि, इस 200 मीटर के रास्ते पर महज थोड़ी सी बरसात होने के कारण मार्ग पर बहुत सारा जहां-तहां कीचड़ जमा हो जाता है। इसके कारण राहगीरों और वाहनों को आवागमन में परेशानियों का सामना उठाने के साथ कभी-कभी दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता ह...