रुडकी, अगस्त 31 -- साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स के दौरान रविवार को हुई रही बारिश के कारण जायरीनो को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा। बारिश के कारण बाजारों में गंदगी व कीचड़ हो जाने से वहां से गुजरने व बाजारों में खरीदारी करने में जायरीनों को काफी दिक्कतें हुई। साबिर पाक के 757वां सालाना उर्स 24 अगस्त मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया था। उर्स को शुरू हुए सात दिन का समय हो गया है। उर्स में देश विदेश से जायरीन उर्स की मुख्य रस्मों में शामिल होने के लिए कलियर पहुंच रहे हैं। रविवार को हुई बारिश से उर्स में जगह-जगह कीचड़ हो गया है। इससे जायरीनो को कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। जायरीन दिलशाद, शहराना, मुस्तकीम निवासी गुजरात, नोमान, महरबान, शमा, परवीन शाहजाह निवासी बिहार, तस्लीम व शहराज निवासी गाजियाबाद का कहना है कि वह उ...