भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मानसून की दस्तक के साथ निर्माण सामग्री ईंट और बालू की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने से बालू का उठाव कठिन हो गया है। साथ ही बालू घाटों के बंद हो जाने से भी असर पड़ा है। वहीं ईंटों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। जबकि ग्राहकों के बीच निर्माण सामग्री की डिमांड बनी हुई है। जिले में पिछले कुछ दिनों में ईंट 1500 से 2000 रुपये और बालू 1000 से 2000 रुपये प्रति ट्रैक्टर तक महंगा हुआ है। दाल मिल रोड स्थित विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में ईंट और बालू के दामों में वृद्धि हो जाती है। वहीं सीमेंट और छड़ के भावों में कुछ राहत है। पिछले कुछ दिनों में सीमेंट के दामों में 30 से 40 रुपये प्रति बोरी तक की कमी आई है। वहीं, छड़ की कीमतों में 3 से ...