अल्मोड़ा, जनवरी 24 -- अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह को मौसम खुलने लगा है। धूप भी खिलने लग गई है। शुक्रवार शाम नगर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई थी। ऊंचाई वाले स्थलों में बर्फबारी भी देखने को मिली थी। नगर में भी हल्के बर्फ के फुहारे गिरे थे। वहीं, अब शनिवार को मौसम खुल गया है। धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। हालांकि अब भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। बादलों के बीच धूप खिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...