गुमला, मार्च 21 -- बारियातू, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान के तहत निरक्षरों के लिए साक्षरता परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। जानकारी देते हुए बीपीओ बीरेंद्र भगत और सीआरपी प्रकाश कुमार ने बताया कि 23 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 05 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर निरक्षरों का निःशुल्क परीक्षा लिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रखंड के सभी 40 मध्य विद्यालय में परीक्षा आयोजित होगी। प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया, पंसस वार्ड सदस्य से अपने-अपने पंचायत में परीक्षा को लेकर प्रचार-प्रसार करने की अपील की। एक विद्यालय में अधिकतम 78 निरक्षर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्र के विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...