लातेहार, अगस्त 17 -- बारियातू, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना परिसर सहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय, सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा फहराया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना परिसर में जवानों द्वारा तिरंगे को गॉड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर व गार्डेन ग्रो के विद्यार्थियों द्वारा फुलसू मोड़ से परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय तक झांकी के साथ परेड निकाली गई। साथ ही कई विद्यालयों में खेलकूद का आयोजन भी किया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी व थाना परिसर में थानेदार रंजन कुमार पासवान, परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार व राजनीतिक द...