लातेहार, मार्च 22 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में आपूर्ति विभाग का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख निशा शाहदेव, बीडीओ अमित कुमार पासवान ने सयुंक्त रूप से किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में बीडीओ पासवान ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बताया कि यदि कोई लाभुक मृत हो गया है, तो ई-केवाईसी के कॉलम 8 के समक्ष मृत लिखें और लाभुकों का आधार सीडिंग भी निश्चित रूप से करना है। साथ ही आज से शुरू हो रहे ई-केवाईसी सप्ताह में सौ प्रतिशत कार्य राशन कार्ड धारक के घर-घर जाकर पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ अमित ने प्रभारी एमओ से प्रतिमाह ससमय खाद्य सामग्री उठाव और वितरण कराने का भी निर्देश दिया। कार्यशाला में सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

हिंदी...