गंगापार, जून 23 -- बारा क्षेत्र से गुजरने वाले दोनों हाईवे प्रयागराज -बांदा और प्रयागराज -रीवा को जोड़ने वाली बारा -गौहानी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है। जगह जगह बने गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। तहसील मुख्यालय बारा के ठीक पीछे से बांदा रोड से एक सड़क लगभग दस किमी रीवा हाईवे पर गौहानी के पास मिलती है।यह सड़क बारा से गींज तक पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। क्षेत्र में कई दिनों से बरसात हो रही है। इसके कारण बरसात का पानी गड्ढों में भर गया है। पानी के कारण गड्ढे का आभास नहीं होता है। इससे अक्सर बाइक और साइकिल सवार उसमें गिर जाते हैं। बताया गया कि इस मार्ग से नियमित दर्जनों अधिवक्ता और मुवक्किल तहसील आते जाते हैं और परेशान हो रहे हैं। विभागीय ज...