जहानाबाद, जून 1 -- काको ,निज संवाददाता । भेलावर ओपी क्षेत्र के बारा गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटी एक्ट के नामजद आरोपी मो. राजू को गिरफ्तार कर लिया। ओपी अध्यक्ष दुर्गानन्द मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को गांव में छापेमारी की और आरोपी को धर-दबोचा। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मो. राजू की संलिप्तता सामने आई थी। पीड़ित पक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई थीं। इसी मामले में पुर्व में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...