गंगापार, नवम्बर 15 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को तहसील बारा के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में बार बार शिकायती पत्र देने के बावजूद निस्तारण न होने से फरियादियों में मायूसी रही। समाधान दिवस में आए कुल 187 शिकायती पत्रों में मात्र 04 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में शंकरगढ़ के सुजीत कुमार आदि ने शिकायती पत्र देकर बताया कि मिनी स्टेडियम के निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल में कुछ लोग विरोध कर रहे है। बाउंड्रीवाल नहीं बनने से खेल आदि प्रभावित है। अतरसुइया के विपिन मिश्रा ने चकमार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत की। कामधेनु गौशाला समिति बिहारिया के सचिव ने क्षेत्र की गोलाओं में विद्युतीकरण कराए जाने की बात कही। तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ने शिकायती...