गंगापार, नवम्बर 7 -- जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों में अधिवक्ताओं द्वारा सरकारी भूमि पर से कब्जा हटाने का आदेश दिया गया है।इस आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ने ग्राम पंचायत टिकरी कला में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया। तहसीलदार बारा ने बताया कि शासन द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया गया है।इसी आदेश पर जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा तहसील में आदेश आया है। ग्राम पंचायत टिकरी कला में तालाब और खलिहान पर कब्जा करने की शिकायत आई थी। मिली शिकायतों के आधार पर सरकारी भूमि पर से कब्जा हटाया गया है और यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...