गंगापार, सितम्बर 12 -- बारा तहसील में यूरिया खाद की मांग तेजी से बढ़ रही है। मांग की अपेक्षा आपूर्ति नहीं होने से कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हैं। इसके कारण गांवों में यूरिया खाद पांच सौ के पार पहुंच गई है। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों में शासन क्रमशः खाद आपूर्ति कर रहा है। इसके कारण खाद की कमी बनी हुई है। समितियों में खाद न होने से किसान बाजार से खाद खरीद रहे हैं। क्षेत्र के ललई मोड़, टिकरी कला सहित अन्य कई गांवों में यूरिया की कीमत पांच सौ रुपए प्रति बोरी पहुंच गई है।उसी के साथ सल्फर आदि लेना भी अनिवार्य है। सहकारी समिति में भी शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम दो सौ सत्तर रुपए प्रति बोरी खाद बेची जा रही है।यह स्थिति एक समिति की नहीं बल्कि सभी समितियों की बताई जा रही है। नहीं रुक रही है कालाबाजारी जिला कृषि अधिकारी द्वारा बारा से...