गंगापार, सितम्बर 12 -- बारा पुलिस सर्किल में भैंस चोरों की सक्रियता से पशु पालकों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार आधी रात ग्राम पंचायत परवेजाबाद निवासी अमर चंद्र यादव पुत्र धर्म नारायण की दो भैंसों को चोर पिकअप से ले जाना चाह रहे थे किन्तु उसमें से एक भैंस ने खतरे को भांप लिया। वह भैंस पिकअप से कूद गई और भाग कर घर चली गई। उसके रंभाने की आवाज सुन कर पशु पालक भी जाग गया। ग्रामीणों को आता देख चोर भी भाग गए। बताया कि पिकअप के साथ दो बाइक और एक चार पहिया वाहन भी था। ग्रामीणों के अनुसार इसी तरह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गड़ी से चोर तीन भैंस चोरी करने में कामयाब हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पशु पालक पुलिस बल के साथ प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी तक पहुंच गए थे किन्तु पुलिस की ढील के कारण चोर पकड़े नहीं जा सके। संभावना है कि उसी गैंग ने प...