गंगापार, दिसम्बर 4 -- बारा तहसील के विभिन्न कस्बों एवं गांवों में तालाबों पर कब्जा बरकरार है। तहसीलदार प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमिलिया तरहार में तालाब पर कब्जा दबंगों द्वारा किया गया है। इसके खिलाफ तहसीलदार बारा ने काफी पहले ही कब्जा हटाने का आदेश दिया था किन्तु स्थिति ज्यों की त्यों बनी है।इसी तरह नगर पंचायत शंकरगढ़, जसरा, बारा तहसील मुख्यालय, चिल्ला गौहानी,अमरेहा सहित दर्जन भर गांवों में तालाबों पर कब्जा किया गया है ।कई तालाबों को खाली कराने का आदेश भी जारी किया गया है किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।इस संबंध में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि तालाबों पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच करा कर खाली कराया जा चुका है। पुनः जांच कराने की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...