गंगापार, सितम्बर 22 -- सोमवार को नवरात्र के प्रथम दिन अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट बारा ने ट्रकों के लिए नई ट्रक पार्किंग एरिया का उद्घाटन किया। यह ट्रक यार्ड लगभग 200 ट्रकों को एक साथ खड़ा करने की क्षमता रखता है। इस अवसर पर यूनिट हेड सुधीर कुमार शर्मा ने फीटा काटकर उद्घाटन किया। साथ ही उपेंद्र मिश्रा, मनोज बैरागी, शिवम चौरसिया, सर्विस दुबे, मुकेश कुमार गुप्ता, रवी शंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नई ट्रक पार्किंग में ड्राइवरों की सुविधा के लिए कैंटीन, बाथरूम, टॉयलेट और रेस्ट रूम की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए एक ट्रेनिंग रूम भी बनाया गया है, जहां ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...