गंगापार, जुलाई 16 -- पशु चिकित्सालय बारा अंतर्गत आने वाले गांवों में टीकाकरण अभियान लगभग पूरा हो गया है। इलाके में अभी तक मवेशियों में बीमारी नहीं फैली है। पशुधन विकास अधिकारी बारा डा चंद्रशेखर एवं ज्ञान सिंह के अनुसार क्षेत्र के सेहुड़ा, असरवई, चामू, पांडर, बैजला, छीड़ी, बारा, परवेजाबाद, टिकरी कला आदि गांवों में टीकाकरण किया जा चुका है। अभी तक इलाके के 9500 मवेशियों को गलाघोंटू का टीका लगाया गया है। क्षेत्र में अभी तक किसी भी प्रकार की बीमारी की सूचना नहीं मिली है।विकास खंड शंकरगढ़ में गला घोटू के 20000 टीके लगाए गए जिसमें 15000 शंकरगढ़ एवं 5000 लालापुर क्षेत्र के गोवंशों का टीकाकरण किया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार पटेरिया द्वारा बताया गया कि विकासखंड शंकरगढ़ को तीन भागों में बांटा गया है। शंकरगढ़ लालापुर एवं नारीबारी ...