लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बारा बिरवा में मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार जाम का कारण बन रहा है। इस बाजार के चलते मंगलवार को बारा बिरवा से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाजार को अन्यंत्र लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस और व्यापारियों ने शनिवार को मंथन किया। नए स्थान के लिए एलडीए और नगर निगम की राय के बाद मुहर लगाने पर बात की गई। कृष्णानगर थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में बारा बिरवा में लगने वाले सप्ताहिक बाजार का मुद्दा गरमाया। स्थाई दुकानदारों ने इस बाजार के कारण लगने वाले जाम से अपनी दुकानदारी पर असर पड़ने की बात कही तो साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों ने तर्क रखा कि एक दिन में कोई विशेष असर नहीं पड़ता है। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने कहा कि इलाका काफ़ी घना हो गया है। अस्पताल औ...