गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। स्थानीय गांव के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नव युवक संघ की ओर से जिला मेंस फुटबॉल लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि परमहंस राय और उपेंद्र शर्मा ने किया। जिला मेंस फुटबॉल लीग में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। अंक आधारित इस लीग में दो ग्रुप बनाए गए पुल ए में छह टीम और पुल बी में छह टीमें हैं, जिसमें सभी एक दूसरे से मुकाबला होगा। पहले दिन खेले गये दो अलग अलग मुकाबले में बारा ने एक बराबरी और एक जीत के साथ अबतक तीन अंक हासिंल कर पुल ए में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। उतरौली और बारा के मध्य खेले गये उद्घाटन मुकाबले में शुरूआत से ही दोनों टीमों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर से ठीक पहले उतरौली के खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यान्तर होने तक उतरौली ने बढ़त बरकरार रखा। इसके बाद शुरू हुआ मु...