मोतिहारी, सितम्बर 12 -- रक्सौल। नेपाल के वीरगंज में गुरुवार की सुबह कर्फ्यू में ढील के बाद नेपाल सेना ने सख्ती शुरू कर दी। इसके बाद आवाजाही बंद हो गई। सेना के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। इस बीच परसा जिला के जिलाधिकारी तोया नाथ सुवेदी ने जिला सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कर्फ्यू की अवधि को शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दी है। कर्फ्यू अवधि को गुरुवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे और उसके बाद शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे कर्फ्यू लागू किया है। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। शुक्रवार को कर्फ्यू अवधि शाम पांच बजे तक रहेगी। उधर,बारा जिला में कर्फ्यू फिलहाल हटा लिया गया है। इस बीच वीरगंज के नेपाल टेलीकॉम ,वीरगंज महानगरपालिका सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में हुई आगजनी के बाद सफाईकर्मी सफाई अभियान में जुट गए हैं।

हिंदी...