हल्द्वानी, सितम्बर 4 -- खटीमा। अधिवक्ताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी खटीमा अधिवक्ता एसोशिएशन को बुधवार को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गत दिनों पुरानी कार्यकारणी द्वारा वर्ष 2024 - 2025 का आय व्यय का ब्यौरा सदन में पेश किया गया था तब अधिकांश सदस्यों ने पेश किए बजट में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा जांच के लिए अपने हित वाले सदस्यों की असवेधानिक ढंग से जांच कमेटी के सदस्य नियुक्त कर दिए गए।तथा इस कमेटी के माध्यम से आय व्यय के ब्यौरे को पास कर दिया गया जबकि निवर्तमान अध्यक्ष को कमेटी गठित करने का कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि उन्हीं के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है।जांच कमेटी के एक ही दिन निवर्तमान अध्यक्ष के पक्ष में अपनी रिपोर्ट दे दी गई जो कि पूरी तरह से मनगढ़ंत व हितबद्ध है जिससे समस्त सदस्य गढ़ असंतुष्ट है। अधिव...