गोपालगंज, सितम्बर 27 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड के बाराचाप गांव में शनिवार को खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुड्डी आनंद ने की। इस मौके पर नोडल कृषि समन्वयक सुमंत दुबे और प्रदीप कुमार मिश्र ने किसानों को संबोधित किया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और टिकाऊ खेती की तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कृषि वैज्ञानिक पंकज पाण्डेय ने धान, मक्का, अरहर जैसी खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों, समय पर बुआई और जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर तकनीकी प्रबंधक कमलेश सिंह, हरिभूषण सिंह, रितेश यादव, अक्षय कुमार आदि थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...