गंगापार, सितम्बर 18 -- न्यू पीएचसी बारा और सीएचसी शंकरगढ़ क्षेत्र में इस समय वायरल बुखार ने जबरदस्त कहर बरपाया है। घर-घर लोग खांसी, सर्दी, जुकाम और बुखार की चपेट में हैं। बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं। बारा पीएचसी में डाक्टर के अभाव में मरीजों को झोलाछाप डाक्टर की शरण में जाना पड़ रहा है। सभी जगह मरीजों की भीड़ है। बारा क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल और पैथालॉजी सेंटर भी जांच से भरे हैं। फर्जी पैथालाजिस्ट मनमानी वसूल रहे हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में मरीजों की संख्या 400 से अधिक पहुंच गई है।भीड़ इतनी बढ़ गई है कि मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई लोग दवा लेने के बाद भी आराम न मिलने की शिकायत कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से रोजाना बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए अस्पताल का रुख कर ...