बांका, अप्रैल 19 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। महिला संवाद कार्यक्रम का प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को क्षेत्र के लक्खी प्रसाद खेतान महाविद्यालय में विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने हेतु उनके लिए चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में एलईडी वेन के माध्यम से विस्तृत जानकारियां दी गई। मौके पर वीडियो ने कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं और ग्रामीणों के साथ एलईडी वेन पर कार्यक्रमों का प्रसारण भी देखा साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ग्रामीणों को बताया कि सरकार खास तौर पर महिलाओं को समाज में मुख्य धारा में लाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है।इन योजनाओं का लाभ लेकर वह अपने आर्थिक और सामाजिक परिवेश को मजबूत कर सकते हैं।इस मौके पर वीडियो के साथ दर्जनों...