उन्नाव, सितम्बर 5 -- उन्नाव, संवाददाता। बारावफात के अवसर पर शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। दोपहर बाद जामा मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस किला मैदान तक पहुंचा। इसमें विभिन्न अंजुमनों के सदस्य झंडे लेकर शामिल हुए। लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में नात और कसीदे पढ़े। लोगों ने नारे-ए-तकबीर और नारे-ए-रिसालत के साथ सरकार की आमद मरहबा तथा दिलदार की आमद मरहबा के नारे लगाए। जुलूस के दौरान पूरे मार्ग पर धार्मिक सौहार्द का माहौल दिखा। शहर में उत्सव का वातावरण रहा। जुलूस से पहले जामा मस्जिद में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। इस मौके पर शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि अल्लाह के नबी और उनके सहाबा से मोहब्बत करना ईमान का जरूरी हिस्सा है। उन्होंने लोगों को अमन, भाईचारे और नेक आमाल की ओर प्रेरित किया। परचम कुशाई के द...