लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कानपुर रोड स्थित बाराबिरवा चौराहे पर शनिवार से आधुनिक सुविधाओं से लैस 'मॉर्डन पुलिस कियोस्क' की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। एक निजी कंपनी द्वारा पुराने पुलिस बूथ को हटाकर बनाए जा रहे इस हाई-टेक कियोस्क का उद्देश्य कानून व्यवस्था और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाना है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि इस मॉर्डन कियोस्क में 24 घंटे पुलिस टीम तैनात रहेगी। यहां न केवल जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी, बल्कि अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को भी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नागरिक यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अपने सुझाव भी यहां दे सकेंगे। यह लखनऊ का पहला मॉडल पुलिस कियोस्क होगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर...