लखनऊ, दिसम्बर 28 -- अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा। इसलिए बाराबिरवा की तरफ वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा कानपुर हाईवे, आगरा एक्सप्रेस वे और हरदोई हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार सामान्य यातायात के लिए किए गए डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। -इस दौरान बंगला बाजार चौराहे से कोई भी यातायात बाराबिरवा की ओर नहीं जाएगा। ये वाहन बंगला बाजार से खजाना मार्केट चौराहा, आशियाना चौराहा होते हुए जाएंगे। गीतापल्ली तिराहे से बाराबिरवा चौराहा की ओर यातायात नहीं जाएगा। यह बंगला बाजार चौराहा होते हुए जाएगा। आजाद नगर तिराहा से आने वाले याता...