बलिया, नवम्बर 23 -- रतसर। गड़वार ब्लॉक के बाराबांध पंचायत में लाखों रुपये की लागत से वर्ष 2022-23 में बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के उपयोग के लायक अब तक नही बन सका है। आमजन में चर्चा है कि कागजों में इसका सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण दिखाकर धन भी उतार लिया गया है। लेकिन इस शौचालय की स्थिति यह है कि किसी भी कमरे में दरवाजा नहीं है तथा रख-रखाव के अभाव में पहले से किए गए रंग-रोगन उड़ गए हैं और भवन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रहा है। आश्चर्य तो यह है कि सब देखने और जानने के बाद भी सचिव समेत अन्य जिम्मेदार मौन धारण किए हैं। एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्ति के लिए पानी की तरह व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन बाराबांध स्थित लाखों रुपये लागत से बने इस सामुदायिक शौचाल...