बाराबंकी, मई 14 -- बेलहरा। नगर पंचायत बेलहरा में बैंक ऑफ इंडिया का बीसी संचालक अनुपम पुत्र राधेश्याम मौर्य के गोरखधंधे की परत दर परत खुलती जा रही है। जिसने खाताधारकों से पैसे लेकर रसीद तो थमा दी मगर धनराशि खाते में जमा नही की। जब खाता धारकों को इसकी बात की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसको लेकर पीड़ितों ने स्थानीय चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। नया मामला फिर सामने आया है ओरीपुर भिरिया गांव निवासी लालजी पुत्र राम किशोर ने 30 दिसंबर 2023 को एक लाख 45 हजार अपने खाते में जमा किया था और बैंक आफ इंडिया के बीसी संचालक ने बाकायदा रसीद दी थी। लेकिन जब उनकी जरूरत लगी तो पैसा बैंक निकलवाने पहुंचे तो पता चला कि बैंक में पैसे ही नहीं जमा हुए हैं। ऐसे में पीड़ित परेशान हो गया। अब पीड़ित बीसी संचालक के वहां चक्कर लगा रहा है। मग...