बाराबंकी, अगस्त 14 -- जैदपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत संत कवि बाबा बैजनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख के छात्र-छात्राओं द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रवि रावत, बीडीओं प्रीती वर्मा भी मौजूद रहे। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर हरख ब्लॉक के चौराहे से होती हुई महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति का संदेश फैलाते हुए नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. धर्मवीर समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...