उन्नाव, जनवरी 19 -- हिलौली। बाराबंकी के पल्हरी ओवरब्रिज पर रविवार दोपहर डंपर के ई-रिक्शा में टक्कर मारने से मौरावां के युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव सोमवार को घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। बक्सर घाट पर परिजनों ने सोमवार दोपहर शव का अंतिम संस्कार किया। मौरावां थानाक्षेत्र के पांडेयपुर गांव के रहनेवाले 28 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र जयकरन यादव किसी काम से बाराबंकी गया था। वह रविवार दोपहर को ई रिक्शा में बैठकर किसी काम से जा ही रहा था, तभी बाराबंकी पल्हरी ओवर ब्रिज के नीचे उसके ई रिक्शा में डम्पर ने टक्कर मार दी। वह उछलकर सड़क पर गिर गया। उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बाराबंकी पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया था। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सूचना बाद मृतक आशीष के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। स...