बाराबंकी, अक्टूबर 1 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में मोटरसाइकिल में पिकअप ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सीएससी फतेहपुर भेजा। जहां हालात गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम घघसी निवासी अल्ताफ (22) पुत्र जाकिर, तौफीक (25) पुत्र लतीफ किसी काम से फतेहपुर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने रवि वेयर हाउस के पास ठोकर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना के बाद एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजा गया। जहां पर दोनों की हालात सीरियस देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...