बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़ेल के पास एक युवक को कुछ लोगों ने पीट दिया। इसमें युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। देवा थाना के मुजीबपुर गांव निवासी आलोक शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा ने बताया कि आयुष यादव निवासी विजयनगर, सिद्धार्थ सिंह निवासी आवास विकास कालोनी व आयुष श्रीवास्तव अपने चार साथियों के साथ गुरुवार की शाम करीब तीन बजे दरबारी होटल बड़ेल में बुलाया था। यहां विपक्षी आयुष यादव, सिद्धार्थ व आयुष श्रीवास्तव आदि ने हमला कर दिया। इसमें उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए। उसके दोस्त ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...