बाराबंकी, मई 28 -- फतेहपुर। नगर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी में मंगलवार की रात एक घर में जानवर घुसने को लेकर शुरू हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक को घेर कर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। धारदार हथियार से भी हमला किया। हमले में बुरी तरह घायल युवक को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां बुधवार को भोर में उसकी मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता पुत्र था। उसकी मां की तहरीर पर एक नामजद व चार अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। घर मे जानवर घुसने पर हुआ विवाद: नालापार दक्षिणी वार्ड -2 में मजदूरपेशा निजामुद्दीन (39), अपनी मां तहरुननिशाँ (72) के साथ रहता था। उसकी पत्नी व पुत्री अपने मायके जहांगीराबाद में है। निजामुद्दीन के घर के बगल में लियाकत घोसी गाय, भैस पाल कर दूध का व्यवसाय करता है। तहरुननिशाँ ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह नौ बजे वह घर में कोटे से ...