बाराबंकी, जून 22 -- हैदरगढ़। भले ही बेटों से बेटियां कम नहीं हैं। विभिन्न उच्च पदों पर आसीन होकर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। फिरभी ग्रामीण अंचलों में आज भी बेटी पैदा होने पर मां को उसकी सजा मिलती है। ऐसा ही एक मामला हैदरगढ़ कोतवाली के गांव संतोषपुर में देखने को मिला है। यहां बेटी पैदा होने पर एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने पिटाई कर घर से निकाल दिया और दहेज की मांग अलग से की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सास, ससुर व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली हैदरगढ़ के संतोषपुर गांव के बबलू ने वर्ष 2022 में अपनी बेटी सीता का विवाह जनपद अमेठी के थाना शिवरतन गंज के गदुआपुर गांव निवासी रामू पुत्र पुन्वासी के साथ किया था। पीड़िता सीता ने थाना हैदरगढ़ में तहरीर देकर बताया कि शादी के एक वर्ष बाद उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म क...