लखनऊ, दिसम्बर 2 -- बाराबंकी में फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मिठवारा में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बहला-फुसलाकर दो अज्ञात ठग सोने की नाक की कील चोरी कर ले गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली फतेहपुर में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिठवारा ग्राम निवासी कमला प्रसाद की माता विमला देवी (75) सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे अपनी बहन की बीमार लड़की को देखने जा रही थीं। इसी दौरान गांव के अंदर लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और महिला के पैर छूकर बोले कि उनका बच्चा बीमार है। लोगों ने उन्हें बताया है कि किसी बुजुर्ग द्वारा दवा वाली पत्ती तोड़ने पर दवा बनाकर पिलाने से बच्चा ठीक हो सकता है। बुज़ुर्ग महिला ने इस तरह की किसी दवा की जानकारी न होने की बात कही, लेकिन दोनों युवक उन्हें बहला-फुसलाकर लगभग 400 मीटर दूर स्कूल के पास ले गए।...