बाराबंकी, मार्च 11 -- बाराबंकी। राजधानी से सटे जिले बाराबंकी की कोतवाली में धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी युवक खड़ा कर बैनामा करना, पैसा लेकर ज़मीन की रजिस्ट्री न करना जैसे अनगिनत मुकदमे दर्ज होना रोजाना की बात हो गई है। जमीन की धोखाधड़ी करने वाले सरकारी भूमि को भी नहीं छोड़ते। देवा, कोतवाली व सतरिख में सबसे अधिक मामले : लखनऊ से सटे बाराबंकी में रियल स्टेट कारोबार के नाम पर ठगी बढ़ती ही जा ही है। खासतौर से लखनऊ देवा रोड, लखनऊ कुर्सी रोड, लखनऊ सतरिख रोड और लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे से सटे इलाकों में तेजी से खेती की भूमि पर प्लाटिंग हो रही है। दो बीघा खरीदकर कागजों में आठ दस बीघा तक जालसाज बेच दे रहे हैं। एक ही प्लाट को कई बार बेचने के भी मामले आते हैं। रेरा तो दूर जिला पंचायत से भी नहीं पास होता नक्शा : रियल स्टेट कारोबारियों पर मुकदमें तो दर्ज होते ...