बाराबंकी, मई 28 -- सिरौलीगौसपुर। बदोसराय कोतवाली में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी त्योहारों के मद्देनजर विचार विमर्श किया गया। निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि ईद-उल-अजहा बलिदान और त्याग का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें। बैठक में मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी बात कही गई। इस अवसर पर किंतूर ग्राम प्रधान अकरम अंसारी, मेलारायगंज ग्राम प्रधान मजीद हाशमी, मोहम्मद शोएब, उप निरीक्षक सुधांशु, रोहित कुमार, आशीष सिंह, रवि कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी और गांव के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...