बाराबंकी, अगस्त 28 -- रामसनेहीघाट। दरियाबाद जैन मंदिर में गुरुवार से जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व पर्युषण महापर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आरंभ हुआ। पूरे मंदिर परिसर में सुबह से ही संगीतमय वातावरण और धार्मिक उल्लास छाया रहा। सुबह सात बजे भगवान आदिनाथ का भव्य पंचामृत अभिषेक पांडक शिला पर संपन्न हुआ। इस पावन अनुष्ठान का सौभाग्य रीतेश जैन, आशीष जैन और सुभाष जैन को मिला। इसके बाद पूज्य ज्ञानमती माताजी की शिष्या श्रीमती 105 चन्दनामती माताजी द्वारा लिखित दशलक्षण पर्व विधान का विधिवत पूजन हुआ। इस अवसर पर आशीष जैन व अनीता जैन को सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी की भूमिका निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूजन के दौरान मंदिर में विराजमान श्री जी का भक्ति पूर्वक पूजन कर समाजजनों ने अर्थ समर्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और वातावरण...