सुल्तानपुर, जुलाई 20 -- सुलतानपुर। मधुसूदन विद्यालय के संयोजकत्व में पंत स्टेडियम में खेली गई मंडल स्तरीय 15 वर्षीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन सच्चिदानंद मिश्रा प्रधानाचार्य मधुसूदन विद्यालय ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बाराबंकी की टीम ने सुलतानपुर को कड़े संघर्ष में तीन-दो से हराया। बाराबंकी की ओर से अभय शुक्ला, लकी, रहमत अली ने एक गोल किया। सुलतानपुर की ओर से साहिल, अमन यादव ने एक गोल किया। विजेता बाराबंकी की टीम प्रदेश स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने झांसी में अगस्त में जाएगी। रेफरी की भूमिका मो. नवाज और सूरज ने निभाया। समापन पर खेल सचिव दिलीप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया। आयोजक सुरेश यादव ने प्रतियोगिता को सुचारु तरीके से संपन्न कराया। यहां पर राजेश कुमार कनौजिया, तौहीद खान टीम कोच बाराबंकी, मु...