बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। जिला उद्यान अधिकारी प्रज्ञा उपाध्याय की ओर से 22 नवंबर को जारी एक पत्र ने आलू की दरों को धड़ाम कर दिया है। इस पत्र में डीएचओ ने कहा है कि किसान 30 नवंबर तक अपना कोल्डस्टोरेज में भंडारित आलू की निकासी कर लें। अन्यथा कोल्डस्टोरेज प्रबंधन नोटिस जारी कर आलू को नीलाम कर देंगे। इस पत्र के जारी होते ही मंडी में आलू की दरों में बेतहाश कमी आ गई और किसानों को अपने आलू की कीमतों के उचित मूल्य मिलने की आश को झटका लगा है। मौजूदा समय में जिले के करीब 77 कोल्डस्टोरेज में 38 हजार एमटी आलू भंडारित है। किसानों ने आरोप लगाया है कि आढ़तियों व कोल्डस्टोरेज संचालकों की मिलीभगत से किसानों में भय का माहौल बना है। इस मामले में किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे प्रगतिशील किसान विपिन वर्मा ने बताया कि 18 नवंबर को कोल्डस्टोरेज में भंडार...