बाराबंकी, अक्टूबर 1 -- टिकैतनगर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिर्रा में बीती रात घर में घुसकर चोरों ने पांच लाख रुपये के आभूषण और बीस हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच कर रही है। उधर चोरी की घटना से गांव में दहशत बना हुआ है। चोरी की घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिर्रा निवासी नासिर खान पुत्र अतीक खान ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात करीब ढाई बजे तक जाग रहे थे। लेकिन वह जब बुधवार सुबह उठने के बाद अपने घर की छत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां स्थित उनके छोटे भाई राशिद खान के कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखी अलमारी में रखी सारी नकदी और कीमती सोने व चांदी के आभूषण मौके से गायब थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस और अपने भाई राश...