बाराबंकी, मार्च 19 -- बाराबंकी। आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन 21 मार्च को किया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान परिसर में लगने वाले मेले में एलेनटेक इण्डिया लि., नोयडा, बेलराइज इण्डस्ट्रीज, गुजरात द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी का चयन कर उनकी नियुक्ति की जाएगी। इनके द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक माह दस से 21 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। ऐसे में जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है। वह 21 मार्च को आईटीआई में आकर क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...