मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। नगर निगम नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम की टीम मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम व नईम हैदर के नेतृत्व में बारादरी पहुंची। टीम देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम टीम ने डेढ़ दर्जन स्थानों से बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कुछ जगह लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रवर्तन दल की टीम के सख्त तेवर के चलते विरोध ज्यादा देर तक जारी नहीं रह सका। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नाले और नालियों से अतिक्रमण लोग खुद ही हटा लें। वरना नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...