गोरखपुर, फरवरी 19 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र के भिलौरा गांव से बारात करके झंगहा अपने घर जा रहे युवक को रामनगर कड़जहां के पास मनबढ़ों ने रोककर पीट दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, झंगहा थाना क्षेत्र के पकड़पुरा गांव निवासी करुणेश निषाद बेलीपार थाना क्षेत्र के भिलौरा गांव में बारात गया हुआ था। वापस घर आते समय रामनगर कडजहां फोरलेन के पास सुनील निवासी जोधपुर मोतीराम अड्डा थाना झंगहा, जय सिंह यादव निवासी पकड़पुरा थाना झंगहा, अड्डा, मनोज निषाद निवासी जोधपुर मोतीराम अड्डा थाना झंगहा तथा कुछ अन्य लोग नाम पता अज्ञात ने खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर कडजहां के फोरलेन के पास रोक कर उसे मारपीट करके घायल कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...