लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 6 -- भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर में शनिवार सुबह एक दुर्घटना हुई जिसमें बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ और पास में खड़ी बाइक से जा टकराई। ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य सवारों को मामूली चोटें आईं हैं। शनिवार सुबह भानपुर बैंक के पास एक कार संपूर्णानगर के गोविंद नगर से मालपुर बारात में शामिल होकर वापस लौट रही थी। बताया जाता है कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और फिर सड़क किनारे खड़ी बाइक में जा घुसी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कार में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अभिषेक शाही, पुत्र रघुपति साही निवासी केशववरी, राजकुमार, पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सिद्धनगर, चंद्रभूषण...