सीवान, फरवरी 23 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के बनकट गांव में आई बरात से एक बाइक की चोरी कर ली गई है। इस मामले में बाइक मालिक सारीपट्टी निवासी राहुल कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उसने कहा है कि वह अपने बाइक से बनकट गांव में आई बारात में शामिल होने के लिए गया था। वह अपनी बाइक को खड़ी कर बारात में शामिल होने गया। लेकिन, जब वह बारात से वापस आया तो उसकी स्पलेंडर प्लस बाइक उस स्थान से गायब थी। उसने अपनी बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...