हमीरपुर, नवम्बर 26 -- सरीला। जरिया थानाक्षेत्र के करियारी गांव में बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे बारात ले जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक बस के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जलालपुर क्षेत्र के टाई गांव से एक बारात आगरा जा रही थी। सरीला जरिया मार्ग पर करियारी गांव के पास बस ने सामने से जा रहे बाइक सवार 28 वर्षीय अरविंद निवासी करियारी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक समेत युवक बस के नीचे घुस गया। सूचना मिलते ही जरिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को गांव वालों की मदद से सीएचसी सरीला पहुंचाया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घायल अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...