रामपुर, नवम्बर 22 -- मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। एक मतदाता ने दूल्हा बनने के बाद निकाह के लिए रवानगी से पहले अपना फॉर्म बीएलओ को सौंपा। यह मामला तहसील सदर के गांव मनकरा का है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव व प्रवक्ता काशिफ खां दूल्हे निजाम रजा को शादी की मुबारकबाद देने पहुंचे तो उसने बारात ले जाने से पहले अपना एसआईआर फॉर्म जमा करने की इच्छा जताई। दूल्हे की बात सुनकर काशिफ खां ने तुरंत ही बीएलओ रामकिशोर को बुला लिया। ग्राम प्रधान सना काशिफ ने बताया कि बीएलओ ने निजाम रजा का एसआईआर फॉर्म जमा कर लिया है। प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत में एसआईआर का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर हरिराम के कार्य की प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...