सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- कादीपुर। बारात लेकर गई बोलोरो जीप चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गोसाईगंज थाने के खरसोमा अकोढी गांव के मोहम्मद आरिफ की बोलोरो जीप चालक कुलदीप बीते 16 फ़रवरी को बारात बुकिंग में कादीपुर कोतवाली के त्रिलोकपुर नेवादा गांव आया था। चालक गाडी खड़ी कर खाना खाने चला गया। वापस लौट कर आया तो देखा गाड़ी नदारत रही। काफी खोजबीन के बाद गाड़ी का पता नहीं चला। गाड़ी मालिक मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...