बिजनौर, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली के एक गांव में अलग-अलग दो बारात आई थी। एक बारात थाना किरतपुर के गांव से आई थी। इस दौरान दोनों बारातों में आए बच्चों के बीच विवाद हो गया। जिस पर बड़े भी मैदान में कूद गए। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में गांव के लोगों ने दोनों पक्षों मंे समझौता करा दिया। जिसके बाद बारात शादी की सभी रस्में अदा कर दुल्हन को साथ लेकर खुशी खुशी विदा हुई। बेगावाला चौकी प्रभारी दरोगा जितेन्द्र गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। आपस मे रिश्तेदार थे। दोनों पक्षों में समझौता हो गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...